कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने हाथ को छोड़ अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. गुरुवार का दिन कांग्रेस के लिए बड़े झटके वाला साबित हुआ. पहले गौरव वल्लभ ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया और दोपहर तक भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हुए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने लिखा, "कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें वह ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं."
इस संबंध में गौरव वल्लभ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी एख चिट्ठी लिखी और कहा, "ना तो वह सनातन विरोधी नारे लगा सकते हैं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं. इसलिए वह कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे हैं."
Congress एक बिखरी हुई पार्टी, सोनिया, राहुल, प्रियंका, खरगे समेत 5 पावर सेंटर- संजय निरुपम