Guarantee Vs Guarantee: लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में गारंटियों की गूंज बहुत दूर तक सुनाई दे रही है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री... मोदी की गारंटी दे रहे हैं...तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री, केजरीवाल की गारंटी दे रहे हैं. आइए आप खुद देखिए कि किसकी गारंटी में कितना दम है ?
अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी-
- देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम और गरीबों को फ्री बिजली मिलेगी.
- हर गांव और मोहल्ले में शानदार स्कूल बनाए जाएंगे. इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे की अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा.
- हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. हर जिले में शानदार मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे.
- राष्ट्र सर्वोपरि है- सेना को इजाजत तो दीजिए. चीन ने जो जमीन कब्जा किया है उसको छुड़ाना है.
- अग्निवीर योजना सेना के लिए हानिकारक है. इसको बंद किया जाएगा, जो अग्निवीर में बहाल हुए हैं उनको पक्का किया जाएगा. कच्ची नौकरी को हटा कर इनको पक्का किया जाएगा. देश की सेना पर जितना खर्च किया जाना चाहिए करेंगे.
- किसानों के सभी फसलों पर स्वामीनाथन कमेटी की शिफारिश के अनुसार दाम मिलेगा.
- एक साल के अंदर दो करोड़ रोजगार की गारंटी है.
- भ्रष्टाचार बीजेपी की वाशिंग मशीन है. देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सोर्स है. इस मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाएगा. दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर भ्रष्टाचार की मुक्ति होगी.
- व्यापारियों के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी. जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा.
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा.
आइए अब उन गारंटियों की बात कर लेते हैं जो पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियों के दौरान पब्लिक को देते हैं. हालांकि ये गारंटियां उनकी पार्टी BJP की नहीं है ये सिर्फ पीएम मोदी देते हैं.
PM Modi की गारंटी-
- 'दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत'
- 'मोदी की गारंटी ही नारी शक्ति का सच्चा सशक्तिकरण है'
- 'मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की भी गारंटी'
- भ्रष्टाचारियों को जेल जाना होगा, गारंटी है- PM मोदी
- 'मेरी गारंटी मेरी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का प्रतिबिंब है'
- 'विकसित भारत बनते आप अपनी आंखों से देखेंगे'
- मैं जो कहता हूं वो करके दिखाता हूं- PM मोदी
ये भी पढ़ें: CAA से लेकर मुस्लिम आरक्षण तक...बंगाल को PM Modi की 5 गारंटी, देखें