Hema Malini Net Worth: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट (Mathura Lok Sabha seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रत्याशी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपना नामांकन आखिरी दिन भरा है.
नामांकन में दिए हलफनामे में बताया गया है कि हेमा मालिनी 129 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन है. साथ ही उनपर कोई भी आपराधिक या सिविल मुकदमा नहीं दर्ज है.
हेमा की संपत्ति साल 2019 के चुनाव से तुलना में 4 करोड़ रुपये बढ़ी है. पिछले चुनाव में वह 125 करोड़ रुपये के संपत्ति की मालकिन थीं.
हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार हेमा के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के जेवरात हैं. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास भी 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के आभूषण हैं.
बात करें बैंक में जमा हेमा की कुल संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये है वहीं उनके पति धर्मंद्र के पास उनसे 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है.
हलफनामे में दी जानकारी में जहां हेमा के पास 18 लाख 52 हजर 865 रुपये कैश हैं तो वहीं धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 16 रुपये नकदी है. जमीनों की बात करें तो हेमा के पास कुल 20 लाख 91 हजार 3 हजार 360 अचल संपत्ति है.
वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 93 लाख 67 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति है.इन सबके अलावा हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार 695 रुपये का उधार और उनके पति धर्मेंद्र पर 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का उधार है.
बीजेपी सांसद ने जानकारी दी है कि उनके पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख 51 हजार 610 रुपये की अलग-अलग प्रॉपर्टी है. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 7 लााख 66 हजीर 813 रुपये के बंगले और अन्य असेट्स हैं.