लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले यानी कि सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा की बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण की तैयारियों पर इस बैठक में चर्चा का अनुमान है.
लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को होने वाली काउंटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. उत्तर प्रदेश में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं. इनमें सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम चार उम्मीदवार कैसरगंज में हैं.
Election Commission PC: चुनाव परिणाम से एक दिन पहले आज EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस