Himachal Pradesh: हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि 4 जून को एक नहीं बल्कि दो सरकारें बनेंगी, एक केंद्र में और दूसरी हिमाचल में. उन्होने कहा कि ये मात्र लोकसभा चुनाव नहीं है. हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 14 महीने पुरानी सरकार गिर जाएगी और नई सरकार बनेगी. उन्होने कहा कि सीएम सुक्खू अपनी सरकार बचाने के लिए चाहे जितना भी जोर लगा लें लेकिन ये सरकार बचनेवाली नहीं है.
अपने गृहक्षेत्र सिराज में बीजेपी के एक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के कारण ही राज्यसभा चुनाव के बाद ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, क्योंकि उनके कामकाज करने के तरीके से उनके विधायक ही खुश नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. जयराम ठाकुर के मुताबिक तीन निर्दलीय विधायकों ने परेशान होकर अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उसे स्वीकार नहीं किया है