JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं... कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है...उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी, यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी... हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे."
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "यह हमारे परिवार की छवि को नष्ट करने के लिए कांग्रेस की चाल है... देवेगौड़ा जी या मेरी क्या भूमिका है? हम उन सभी चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, यह प्रज्वल रेवन्ना का व्यक्तिगत मामला है, उनके संपर्क में नहीं हूं... उसे कानून के सामने लाना सरकार की जिम्मेदारी है, नैतिक रूप से हमने कुछ निर्णय लेने का फैसला किया है.''
UP NEWS: इलेक्शन ट्रेनिंग न लेने पर 70 अधिकारियों पर गिरेगी गाज, लिया जाएगा ये एक्शन