Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सोशल मीडिया एक्स पर समाजवादी पार्टी ने इसकी घोषणा की है और कहा है कि दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इससे पहले कन्नौज सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद और अखिलेश यादव के रिश्तेदार तेज प्रताप को उतारने की घोषणा की गई थी. तेज प्रताप पहले भी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.
जानकारों के मुताबिक अखिलेश यादव ने कन्नौज का सियासी पारा मापने के लिए तेज प्रताप का नाम आगे किया था और जब स्थानीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तेज प्रताप के नाम पर विरोध के स्वर उभरे. यहां तक कि कई स्थानीय नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने की अपील की. इसके बाद अखिलेश यादव ने खुद चुनाव लड़ने का मन बना लिया.
Akhilesh Yadav कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे, रामगोपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान