AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस कड़ी में उनका ताजा बयान सामने आया है. इस बयान वह खुद को जेल में जहर दिए जाने की बात करते सुने जा रहे हैं.
दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान गैंगस्टर से राजनीति में आए उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी की मौत जहर देने से होने के आरोपों के परोक्ष संदर्भ में कहा अगर उन्हें भी जेल में जहर दे दिया गया तो क्या होगा. ओवैसी ने आगे कहा, 'हमें डर नहीं है लेकिन, जो हालात हैं, पता नहीं हमारी मौत कैसी होगी. पता नहीं, क्या अकबरुद्दीन ओवैसी को भी जहर देकर जेल में मार दिया जाएगा.'
हालांकि अकबरुद्दीन के इस बयान के बाद तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी कि उन्हें जेल में जहर दिया जा सकता है, मुसलमानों का वोट पाने के लिए दिया गया एक भावुक भाषण था.