Raebareli: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव के साथ मिलकर रायबरेली में एक संयुक्त रैली की. इस दौरान सोनिया गांधी ने रायबरली की जनता से भावुक अपील की. उन्होने कहा कि "मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं" ,
उन्होने कहा कि 'रायबरेली मेरा परिवार है और अमेठी मेरा घर है' . उन्होने कहा कि "गंगा मां की तरह पवित्र है रायबरेली की जनता से रिश्ता" सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी की रायबरेली से रिश्ते को याद करते हुए कहा कि "इंदिरा जी के दिल में रायबरेली की जनता के लिए बहुत प्यार था"
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा। आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा।'
रायबरेली की रैली में राहुल गांधी के भाषण के बीच सोनिया गांधी मंच पर पहुंची. प्रियंका गांधी ने उनका हाथ पकड़ा और मंच पर ले गईं. राहुल गांधी ने उन्हें गले लगाया और सोनिया गांधी इसके बाद मंच पर बैठ गईं. राहुल गांधी ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.