Lok Sabha Elections: 'मैं गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं...मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं...मैं शुद्ध रूप से नेता हूं.' उखड़े-उखड़े से ये लफ्ज हैं अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) के.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए किशोरी लाल शर्मा ने यूपी की अमेठी लोकसभा सीट को लकर कई बाते कहीं. अमेठी से कैंडिडेट बनाए जाने पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा, 'ये निर्णय शीर्ष नेतृत्व का था. पहले तय नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा. अब मैं ये कह रहा हूं कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा, मैं ये बड़ी बात बोल रहा हूं...मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं. मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था. मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं. मैं शुद्ध रूप से नेता हूं. जब आया था इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था. जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वे वैसे ही प्रदर्शित करता है.'
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'बहन प्रियंका का हक राहुल गांधी ने छीना...' MP के सीएम मोहन यादव का तंज