Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य मंगलवार को जनता के बीच पहुंची. बिहार के सारण सीट से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का यहां जबरदस्त स्वागत किया गया. उनपर जमकर फूलों की वर्षा की गई. इस पर रोहिणी आचार्य ने कहा , "यह सारण की जनता का प्यार है, ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है। मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाज़िर है..."
राजनीति में अपनी औपचारिक लांचिंग पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि "भगवान का आशीर्वाद ले लिया, अपने जन्मदाता माता-पिता के साथ सास-ससुर का आशीर्वाद लेकर अब अपनी जनता के बीच आ गई हूं". आरजेडी ने सारण लोकसभा क्षेत्र से रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया है.
2023 में जब लालू प्रसाद काफी बीमार थे और उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था तो सिंगापुर में रह रही रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को अपने एक किडनी देकर जीवन दान दिया था. जीवनदान मिलने पर जब वीडियो कॉल से वो सीमांचल के लोगों से बात की तो उन्होने रोहिणी का नाम लिया. इससे बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रोहिणी राजनीतिक में कदम रख सकती हैं और लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने उन्हें सारण से टिकट दे दिया
CM Kejriwal: आम आदमी पार्टी के 55 विधायकों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, कही ये बात