पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के पहले न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया. इस दौरान पीएम ने विपक्ष द्वारा निजी हमले पर जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, 'जहां तक मोदी का सवाल है, मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं. 'मौत का सौदागर' और 'गंदी नाली का कीड़ा' किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थीं. तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो चुके हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है.'