उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की संयुक्त जनसभा हुई.रैली में अखिलेश यादव नेमहंगाई पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई कहां पहुंची गई है.
अखिलेश ने स्मृति ईरानी पर निशानासाधते हुए कहा कि 'हम अभी अमेठी से सिलेंडर वाली सांसद के क्षेत्र से आ रहे हैं, रैली में जनता की भीड़ देख कर, सांसद जी ने सरेंडर कर दिया है".
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'जब से सुना है कि गरीबों के लिया फैसले होने जा रहे हैं, तब से वो आपके प्रत्याशी के खटाखट की नक़ल करने लगे हैं. अखिलेश ने कहा कि 'पीएम ने कह रहे हैं कि हम लोग विदेश चले जाएंगे लेकिन जनता जानती है कि उन्होंने कुछ साल पहले आपने खसम ख़ास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेज दिया था.'
ये भी पढ़ें: PM Modi के राजनीतिक भविष्य को लेकर केजरीवाल और राजनाथ सिंह के अलग-अलग दावे