Prashant Kishore: 'चुनाव में प्रदर्शन खराब रहे तो राहुल ब्रेक लें...' पॉलिटिकल स्ट्रेटजिस्ट प्रशांत किशोर ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही. प्रशांत किशोर ने कहा, '2024 लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस को उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं मिलते तो राहुल गांधी को राजनीति से ब्रेक लेने पर विचार करना चाहिए.'
राहुल को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं- PK
प्रशांत किशोर बोले, 'राहुल गांधी कांग्रेस को जिताने के लिए पिछले 10 साल से असफल प्रयास कर रहे हैं. बावजूद वे न तो राजनीति से अलग हुए और न ही किसी और पार्टी का चेहरा बनने दिया. मेरी नजर में ये लोकतांत्रिक नहीं है. दुनिया के बड़े नेताओं की एक विशेषता है. वे अपनी कमियों और खामियों को ठीक करने के लिए हमेशा कोशिश करते रहते हैं. लेकिन राहुल को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं. अगर आप यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में नहीं जीते, तो वायनाड से जीतने का कोई फायदा नहीं है. अकेले केरल जीतकर आप देश नहीं जीत सकते। अमेठी छोड़ देने से भी गलत संदेश जाएगा.'
बंगाल में नंबर-1 पर रहेगी BJP- प्रशांत किशोर
BJP को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, 'पूर्वी और दक्षिणी भारत में भारतीय जनता पार्टी की सीटों की संख्या में इजाफा होगा.' प्रशांत किशोर ने कहा कि, 'BJP बंगाल में भी नंबर-1 पर रहेगी.'
हार के लिए चुनाव आयोग और मीडिया पर सवाल उठाना गलत
प्रशांत ने राहुल के उन दावों पर सवाल उठाया जिसमें चुनाव में हार के लिए चुनाव आयोग, न्यायपालिका और मीडिया पर आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि ये आंशिक रूप से सच हो सकता है लेकिन पूरा सच नहीं है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावों में कांग्रेस 206 सीटों से घटकर 44 सीटों पर आ गई थी जब वो सत्ता में थी और भाजपा का विभिन्न संस्थानों पर बहुत कम प्रभाव था.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren : फ्रिज और टीवी के बिल ने बढ़ाई पूर्व सीएम की मुश्किलें, ED जोड़ रही जमीन घोटाले से तार