बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने अपनी रैली के दौरान बीजेपी और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र से बिहार नदारद रहा इसके अलावा तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चाचा पलट गए' तेजस्वी बोले कि "17 महीने में जो हमने किया है वो 17 साल में बीजेपी और नीतीश कुमार ने नहीं किया है."
तेजस्वी यादव ने एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो हम 1 करोड नौकरियां देंगे, इसके अलावा उन्होंने कहा कि '15 अगस्त को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएंगे'. तेजस्वी यादव ने ये भी एलान किया कि अगर INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को हटा देंगे,200 यूनिट बिजली फ्री देंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.
ये भी पढ़ें: BJP MP Ravi Kishan: 'मेरी बेटी को उसका हक मिले'... बीजेपी सांसद पर महिला ने लगाया बड़ा आरोप