PM Modi Vs Naveen Patnaik: आने वाली एक जून...राजनीति के लिहाज से ओडिशा के लिए बेहद अहम है. क्योंकि एक जून को सातवें चरण में ओडिशा की बची हुई 6 लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है. इस सबके बीच ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक का हाथ कांपने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसपर पीएम मोदी ने भी सवाल उठाए.
PM मोदी ने जताई थी ये चिंता
पीएम ने रैली के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत पर चिंता जताते हुए कई सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि, 'आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है. जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है, ये लोगों की आशंका है... 10 जून को जब बीजेपी की सरकार बनेगी तब एक स्पेशल कमिटी गठित होगी, ये कमिटी जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही है. जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के सामने लाएगी.'
अपने स्वास्थ्य पर क्या बोले नवीन पटनायक ?
अब प्रधानमंत्री के बयान पर खुद नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि, 'मैं उनका अच्छा दोस्त हूं. उन्हें बस फोन उठाकर मुझे कॉल करना था. मेरा स्वास्थ्य एकदम सही है, अगर ऐसा न होता तो मैं इतनी गर्मी में इतना प्रचार नहीं कर पाता. अगर वे (पीएम) चाहें तो एक समिति बना सकते हैं, जो मेरे स्वास्थ्य के बारे में ऐसी गलत जानकारी फैलाने वालों की जांच करे. 10 साल से दिल्ली में बैठे बीजेपी नेता मेरे स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं.'
दरअसल, नवीन पटनायक का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें उनको एक मंच पर भाषण देते देखा जा सकता है. इस दौरान नवीन पटनायक के हाथ कांप रहे हैं और आवाज लड़खड़ाती नजर आ रही है. बीजेडी नेता वीके पांडियन पटनायक के कांपते हाथों को पॉडियम के जरिए कैमरे से छिपाते भी दिख रहे हैं. ये वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Rajnath Vs Tejashwi: पहली बार राजनाथ और तेजस्वी में आर-पार, इस मुद्दे पर भिड़े दोनों...