Imran Khan: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 25 मई को अपने पिता गोविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल और बच्चों के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी. इसे रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान के इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने लिखा कि 'उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेंगी'
फवाद चौधरी के रिपोस्ट पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जमकर क्लास ले ली. उन्होने कहा कि 'चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए'
आपको बता दें कि फवाद चौधरी ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में पोस्ट किया था जिसमें उन्होने लिखा था कि राहुल ऑन फायर. फवाद ने जो वीडियो साझा किया था उसमें राहुल गांधी राम मंदिर उद्घाटन के बारे में बोल रहे थे. इसपर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था.