India Alliance: झारखंड की राजधानी में इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली से पहले मैदान में दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई है. दोनों गुटों के बीच जमकर कुर्सियां चलीं. उलगुलान रैली में शामिल होने आई कार्यकर्ताओं के एक गुट ने केएन त्रिपाठी के विरोध में नारेबाजी की. आपको बता दें कि केएन त्रिपाठी को कांग्रेस ने चतरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
बताया जाता है कि इससे आरजेडी के कार्यकर्ता नाराज हैं और उन्होने रैली के दौरान नारेबाजी की. घटना में एक कार्यकर्ता का सिर फट गया। सिटी एसपी ने मामला शांत कराया और घायल को अस्पताल भेजा.
रैली को संबोधित करते हुए आप नेता संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को वीरांगना बताया। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में इन्सुलिन नहीं दी जा रही है। जिन्होंने पूरी दिल्ली के लिए दवा की व्यवस्था की है