India Alliance : कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के 48 घंटे के भीतर इंडिया गठबंधन अपना प्रधानमंत्री चेहरा घोषित कर देगा. जयराम रमेश के मुताबिक गठबंधन की जो पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी, वही सरकार बनाने की दावेदार होगी.
7वें फेज के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीटीआई से बात करते हुए उन्होने ये दावा किया. रमेश के मुताबिक इंडिया गठबंधन को बहुमत के लिए जरूरी 272 से ज्यादा सीटें मिलेंगी
यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू जैसे भाजपा के सहयोगियों के लिए 'इंडिया' गठबंधन के दरवाजे खुले रहेंगे, कांग्रेस नेता ने कहा,नीतीश कुमार पलटी के उस्ताद हैं। चंद्रबाबू नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ थे। मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब इंडिया जनबंधन के घटक दलों को जनादेश मिलेगा, तो इंडिया गठबंधन में एनडीए के कुछ घटक दल भी शामिल हो सकते हैं