INDIA alliance rally: झारखंड के रांची में इंडिया गठबंधन के नेताओं की उलगुलान रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं। यह बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान है, कुछ लोगों द्वारा नहीं।" रैंडम बाबा, इसे बदलने की ताकत किसी में नहीं है...बिहार में भी उनके मंत्री और उम्मीदवार लगातार कह रहे हैं कि हम संविधान को खत्म कर देंगे, देश की जनता तुम्हें खत्म कर देगी.''
उन्होने कहा कि, "पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं. देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की. 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बांड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं..."
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि "बीजेपी वाले 400 पार का नारा लगा रहे हैं. पहले फेज में ही उनका यह नारा फ्लॉप हो गया. जिस दिन झारखंड-बिहार और यूपी में विपक्ष एक होकर मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाएगी. बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. बीजेपी का हवा हम बिहार में टाइट कर दिए है. हम अपने हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए है और बीजेपी के 30 हेलिकॉप्टर से अकेले लड़ रहे है"