INDIA alliance rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रांची में इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली में मोदी सरकार पर जमकर वार किया. खड़गे ने कहा कि "मोदी जी हमेशा ये कहते है कि हमने आदिवासी को देश का राष्ट्रपति बनाया. आपने ये काम आदिवासियों के कल्याण के लिए नहीं, बल्कि आपने वोट के लिए ऐसा किया है. आपने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है। आपने ना गरीबों को नौकरी दिया। वोट के लिए आपने नौजवानों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसानों की आमदनी डबल करने की बात कही थी, नहीं हुई। इसलिए मैं कहता हूं कि मोदी झूठों के सरदार है"
खरगे ने कहा "मोदी जी गरीबों से वोट छिनना चाहते है, संविधान बदलना चाहते है. उनके लोग कहते है, इस बार 400 पार. गनीमत है कि ये नहीं बोल रहे कि इस बार 600 पार. इस बार इंडिया गठबंधन की शक्ति इतनी है कि बीजेपी के लोग हमारी मजबूती को तोड़ नहीं सकेंगे. केजरीवाल और हेमंत को जेल में डालने से हम डरने वाले नहीं हैं. हम जनता से डरते है, क्योंकि जनता देश के संविधान की रक्षक है. मोदी जी, आप हमको मिट्टी में दबाने की कोशिश करते रहिए, लेकिन देश में हर पार्टी जिंदा रहेगी"
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के मुताबिक "राहुल गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ने से मुझे एक मीटिंग में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश जाना पड़ा. इस कारण मुझे यहां आने में देरी हुई। मोदी जी ने हमारे दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया. हेमंत सोरेन हिम्मत वाले हैं, आदिवासियों में डर नहीं होता है. मोदी जी अगर आप आदिवासियों को डराने की कोशिश करेंगे तो आप भी खत्म हो जाएंगे. लेकिन, आदिवासियों को आप खत्म नहीं कर पाएंगे"
INDIA alliance rally: अरविंद जी को जेल में मारने की साजिश- सुनीता केजरीवाल