INDIA alliance rally: INDIA ब्लॉक की 'उलगुलान न्याय महारैली' में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... जब से इन्होंने आपके(झारखंड) मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल भेजा है वे चुनाव हार चुके हैं... मैदान में जब पहलवान हारने लगता है तब कई तरह के हथकंडे अपनाता है... भाजपा यह न भूले कि शेर को गिरफ़्तार किया है लेकिन उनकी दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पाए हैं..."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "..'400 पार' का नारा देने वाले अगर गिरफ्तारी कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी हार निश्चित है... भाजपा हार चुकी है... लोकतंत्र में आवाज़ वोट में बदलने जा रही है और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें भाजपा की नहीं संविधान की गारंटी चाहिए..."
दिल्ली के बाद रांची में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली जेएमएम की ओर से प्रभात तारा मैदान में आयोजित की गई. उलगुलान न्याय रैली में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल 28 दलों के नेता शामिल हुए
इस मौके पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि "बीजेपी वाले 400 पार का नारा लगा रहे हैं. पहले फेज में ही उनका यह नारा फ्लॉप हो गया. जिस दिन झारखंड-बिहार और यूपी में विपक्ष एक होकर मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाएगी. बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. बीजेपी का हवा हम बिहार में टाइट कर दिए है. हम अपने हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए है और बीजेपी के 30 हेलिकॉप्टर से अकेले लड़ रहे है"
INDIA alliance rally: संविधान खत्म करोगे तो देश की जनता आपको खत्म कर देगी- तेजस्वी