कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेगी उन्होने कहा कि जनता के सर्वे से हमें पता चला है. उन्होने एग्जिट पोल बहस में हिस्सा लेने का ऐलान भी किया है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर अहम बैठक की जिसमें चुनाव के आने वाले नतीजों को लेकर मंथन किया गया. बैठक के बाद नेताओं ने मिलकर विक्ट्री साइन दिखाए और कहा कि इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), शरद पवार और जितेंद्र अवहाद (एनसीपी), अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा (आप) , टीआर बालू (डीएमके), तेजस्वी यादव और संजय यादव (आरजेडी), चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन (जेएमएम), फारूक अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर एनसी), डी. राजा (सीपीआई), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), अनिल देसाई शिवसेना ( यूबीटी), दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई (एमएल), मुकेश सहनी (वीआईपी).