INDIA Bloc Rally : दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में सभी पार्टियों के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "भाजपा को चिंता है कि वो जा रही है. आज हम दिल्ली आ रहे हैं और प्रधानमंत्री आज दिल्ली से बाहर जा रहे हैं, तो यह पहले से तय है कि कौन दिल्ली आ रहा है कौन दिल्ली से जा रहा है. भ्रष्टाचार की बात है तो उसकी एक लंबी सूची है, हमें चंदा क्यों नहीं मिला? यह एक नया आविष्कार है ED-CBI-IT को लगाइए और जितना चाहे उतना चंदा वसूल कीजिए..."
बता दें इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में अब तक कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. इसमें कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित , झारखंड मुक्ति मोर्चा से सुप्रियो भट्टाचार्य, CPM लीडर बाबू राव इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री और बड़े नेता रामलीला मैदान में पहुंच चुके हैं.