INDIA Bloc Rally : दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की महारैली पर आप नेता आतिशी ने कहा- कि दिल्ली की जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है... वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं..."
बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को इंडिया गठबंधन की महा रैली हो रही है. इस बाबत सुबह से ही रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो रही है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में एक के बाद एक बड़े नेता पहुंच रहे हैं.
इंडिया गठबंधन की रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल होंगी. सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी. ED की कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए संदेश दिया है.