इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग की. वोट डालने के बाद नारायण मूर्ति ने कहा, "हर पांच साल में एक बार हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है... आज वह दिन है जब हम सभी को अपनी वोट की शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होना चाहिए."
वहीं लेखिका और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, "सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें, कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें... कृपया आएं और मतदान करें..."
केरल के विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन, एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र के तहत उत्तरी परवूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. वोट करने से पहले वो मतदाताओं के बीच कतार में खड़े हुए. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा है.