Lok Sabha Elections 2024: editorji की चुनावी यात्रा मुंबई, गोवा, यूपी और राजस्थान से होते हुए देश की राजधानी दिल्ली पहुंची. जहां रामलीला मैदान में विपक्ष 'लोकतंत्र बचाओ' का नारा बुलंद कर रहा था. केंद्र सरकार और बीजेपी पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा था. मुख्यमंत्री केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठा रहा था.
उस वक्त ये सवाल भी उठ रहा था कि क्या विपक्ष की इस महारैली का असर लोगों पर हो रहा है ? क्या विपक्ष की ये एकता लोकसभा चुनाव में PM मोदी को टक्कर दे सकती है ? इन्हीं सब सवालों को तलाशे के लिए editorji की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची.
editorji के इलेक्शन स्पेशल शो 'The India Story- Road To 2024' में विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट तैयार की, और मौजूद लोगों से बात की. जिन्होंने editorji से बात करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. हालांकि इन लोगों में ज्यादातर विपक्षी पार्टियों के समर्थक ही थे, जो अपनी-अपनी पार्टियों का समर्थन करने पहुंचे थे.
दिल्ली से editorji की चुनावी यात्रा
दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई विपक्ष की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली क्या वोटर्स को आकर्षित कर सकती है ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए editorji ने राजनीतिक विश्लेषकों से भी बात की. सबसे पहले editorji ने 'लोकनीती' के को-डायरेक्टर संजय कुमार से बात की. जिन्होंने विक्रम चंद्रा से बात करते हुए ये दावा किया कि आम लोगों पर 'लोकतंत्र बचाओ' रैली का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
'लोकतंत्र बचाओ' का कम असर पड़ेगा: संजय कुमार
संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने कहा, "INDIA गठबंधन इस चुनाव के लिए 'लोकतंत्र बचाओ' को मेन थीम के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है. मेरी अपनी समझ ये है कि लोग और इस देश के आम मतदाताओं को ये शब्द 'लोकतंत्र बचाओ' समझ नहीं आया. उनके लिए लोकतंत्र बरकरार है. चुनाव नियमित रूप से हो रहे हैं, सभी को चुनाव लड़ने की अनुमति है और लोग चुनाव लड़ रहे हैं. सिर्फ BJP ही चुनाव नहीं जीत रही है. हां, बीजेपी कई राज्यों और केंद्र में शानदार तरीके से चुनाव जीत रही है. लेकिन अन्य पार्टियां भी हैं जो चुनाव जीतने में कामयाब हो रही हैं. हाल ही में कांग्रेस भी कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतने में कामयाब रही. कुछ क्षेत्रीय दल हैं जिन्होंने विभिन्न राज्यों में सरकार बनाई है. इसलिए आम मतदाता के लिए लोकतंत्र बरकरार है. हर किसी के पास चुनाव लड़ने का मौका है और हर किसी के पास चुनाव जीतने का मौका है."
editorji से क्या बोले C-Voter के यशवंत देशमुख?
संजय कुमार के बाद editorji की टीम ने चुनावी सर्वे करने वाली कंपनी C-Voter के यशवंत देशमुख (Yashwant Deshmukh) से भी बात की, जो वोटर्स की नब्ज टटोलने के लिए ज्यादातर वक्त ग्राउंड जीरो पर बिताते हैं. हालांकि यशवंत देशमुख की राय लोकनीति वाले संजय कुमार से अलग दिखाई दी.
यशवंत देशमुख ने माना कि, 'भारत में एक बड़ा वर्ग है जो मानता है कि राजनीतिक लाभ के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.'
लोग मानते हैं एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा: यशवंत
editorji से बातचीत में यशवंत देशमुख बोले, 'भारत में एक बड़ा वर्ग है जो मानता है कि राजनीतिक लाभ के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. तो, ऐसा नहीं है कि जनता प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत लोकप्रियता बरकरार है. मुझे लगता है कि ये चुनाव अब प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत लोकप्रियता और व्यक्तिगत भरोसे पर निर्भर है, जो BJP को फिनिशिंग लाइन तक ले जा सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन मेरे अनुभव से मुझे ये भी पता चलता है कि विधानसभा चुनाव के मैदान में ये उनके लिए बहुत उपयोगी नहीं होने वाला है.'
INDIA गठबंधन की रैली में क्या बोले नेताजी ?
BJP पर बरसे राहुल गांधी
रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, "हमारे सारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए, नेताओं को खरीदा जाता है, नेताओं को जेल में डाल जाता है. ये मैच फिक्सिंग मोदी जी अकेले नहीं कर रहे हैं उनके साथ 2-3 अरबपति भी है. जनता के हाथ से अधिकार छीनने के लिए ये किया जा रहा है, जिस दिन संविधान खत्म हो जाएगा उस दिन देश नहीं बचेगा. अगर हिंदुस्तान में मैच फिक्सिंग के चुनाव बीजेपी जीती और संविधान बदला तो पूरा देश जल जाएगा. ये देश बचाने वाला चुनाव है."
सुनीता केजरीवाल ने दिया अरविंद का संदेश
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने रैली में दिल्ली सीएम का संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि, 'केजरीवाल को ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रखा जा सकता, वो शेर हैं. बीजेपी वाले कह रहे हैं केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए,आप बताइए कि क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए?"
उन्होंने यह भी कहा कि, "केजरीवाल ने जेल से ही गठबंधन की तरफ से 6 गारंटी दी है- 'पूरे देश को 24 घंटे फ्री बिजली देने की गारंटी, देश के हर जिले में मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, किसानों को MSP और सभी मोहल्ले में अच्छे स्कूल की गारंटी."
अखिलेश यादव क्या बोले?
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, "रैली के आयोजन के लिए AAP के नेताओं का धन्यवाद. आज हम दिल्ली आए है और दिल्ली वाले बाहर गए हैं. ये समझ लेना हम सब एक साथ आ रहे हैं और दिल्ली वाले हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. अगर 400 सीट आ रही है तो आप से घबराहट क्यों है, क्यों केजरीवाल और सोरेन को जेल भेजा है. हम अगर आने वाले का स्वागत करते हैं तो धूम-धाम से विदाई भी करते हैं, पूरी दुनिया में भारत का नाम खराब किया है."
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, "जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है, इसलिए हम सब एक साथ आये हैं. अब की बार 400 पर नारा लगाने वाले का अपना मुंह है कुछ भी बोलेंगे. ये जनता तय करेगी। ऐसा लगता है कि पहले से ही EVM सेट हो रखा है. देश मे अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है. किसी को गाली देना नहीं है, लेकिन सत्ता से सवाल पूछना हमारा काम है."
देश में मिली-जुली सरकार की जरूरत: उद्धव ठाकरे
दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गठबंधन सरकार पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, 'एक व्यक्ति और पार्टी की सरकार नहीं चल सकती है. मिली जुली सरकार हमें बनानी ही पड़ेगी."
उन्होंने यह भी कहा कि, "पूरा देश कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल के साथ है. भाजपा को लग रहा होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से लोग डर जाएंगे लेकिन उन्होंने अपने देशवासियों को कभी पहचाना नहीं."
भगवान राम के आदर्शों से सीख लेनी चाहिए: कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी ने कहा, "हम आदिवासियों की कहानी लंबी लड़ाई की कहानी है. लोकतंत्र को खत्म करने के लिए कोशिश की गई है, उसको समाप्त करने के आप लोग आए है. आज संविधान की गारंटी को खत्म किया जा रहा है. इनकी गारंटी की गारंटी कौन लेगा. देश मे कोई नेता बड़ा नहीं हो सकता. देश की जनता सबसे बड़ी होती है. अपना देश बचाना है तो इंडिया गठबंधन का साथ देना होगा.' कल्पना ने कहा कि, 'आज से ठीक 2 महीने पहले हेमंत जी को गिरफ्तार किया गया था और केजरीवाल जी को 10 दिन पहले बिना सबूत के। आज हम सबको भगवान राम के आदर्शों से सीख लेनी चाहिए. झारखंड झुकेगा नहीं , इंडिया झुकेगा नहीं."
देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा: महबूबा मुफ्ती
INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufit) ने कहा कि, "आज देश बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है. ऐसा हाल है, ना कोई वकील, ना कोई दलील, ना कोई कार्रवाई, सीधा जेल. शायद कलयुग का अमृतकाल इसी को कहते हैं कि आप बिना कुछ पूछे लोगों को जेल में डाल देते हैं... मैं आपके चुने हुए नुमाइंदों की बात कर रही हूं जिन्हें आप वोट देकर विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, मंत्री बनाते हैं. कैसे उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बिना कोई वकालत और कार्रवाई के जेल में डाला जाता है... हमने जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 साल तक यही देखा है."
एक तरफ INDIA गठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियां जब दिल्ली में केंद्र और बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रहीं थीं. उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) उत्तर प्रदेश के मेरठ से विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, "भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से कुछ लोग बौखला गए हैं. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते है भ्रष्टाचारी को बचाओ. इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है. इनको लगता है कि मोदी डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल में हैं. कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है. बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं."
आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे: PM
पीएम मोदी ने कहा, "मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है. कहीं दीवारों से भी नोट निकल रहे हैं. अभी-अभी देख रहा हूं कि वॉशिंग मशीन में भी पैसे निकल रहे हैं. इनलोगों ने जिनका धन लूटा है, मैं उनका धन लौटा भी रहा हूं. 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मैंने उनको वापस लौटा दिया है, जिनका पैसा गया था."
ये स्पेशल शो भी देखें
The India Story: विक्रम चंद्रा के साथ चुनाव की थ्योरी, UP के अमरोहा से देखें 'द इंडिया स्टोरी'
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के दिल में कौन ? ग्राउंड जीरो से देखें Vikram Chandra की रिपोर्ट