देश में लोकसभा चुनाव के 4 चरणों में मतदान हो चुका है.जैसे जैसे चुनाव अपनी समाप्ति कि तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के एक दूसरे पर ज़ुबानी वार-पलटवार भी तीखे होते जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर बोलता हुए कहा कि , "अब तक 4 चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है. पहले 2 चरणों के बाद यह साफ हो गया कि 'दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में भाजपा हाफ'. यह निश्चित है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश मिलेगा. प्रधानमंत्री की भाषा में गड़बड़ी दिखती है, वे परेशान नजर आ रहे हैं.गृह मंत्री कुछ भी कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि उनका प्रचार काम नहीं कर रहा है, कोई लहर नहीं है, नाराजगी है, लोग बदलाव चाहते हैं... 2004 में बदलाव की किसी ने उम्मीद नहीं की थी... लेकिन 2004 में सरकार किसने बनाई? जनादेश किसे मिला? जनता ने मन बना लिया है, 4 जून को चुपचाप प्रधानमंत्री मोदी की विदाई करेगी."
मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बोलते हुए कहा था कि "380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है.बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया.आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं.आगे की लड़ाई 400 पार करने की है..."
ये भी पढ़ें: VIDEO: इंसानियत को पैरों तले कुचलती खाकी ! Priyanka Gandhi ने सरकार पर दागे सवाल