श्रीनगर की झेलम नदी में मंगलवार को एक नाव पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंदबल नौगाम इलाके में हुई. इस दौरान कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं.
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील के जलस्तर में वृद्धि हुई है.