'अश्लील वीडियो' मामले पर JD(S) ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. JD(S) कोर कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया साथ ही प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना का सस्पेंशन जांच पूरी होने तक है." बता दें कि इस मामले में सियासी पारा हाई था और प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड करने की मांग उठ रही थी.