Kanhaiya Kumar Roadshow: JNU वाले कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) दिल्ली की सड़कों पर उतरे तो समर्थकों का हुजूम उनके साथ जुड़ गया. दरअसल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों की भीड़ को देखकर वे अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर आए और लोगों को संबोधित किया.
'यमुना किनारे वाले लोगों ने कन्हैया पर लुटाया प्यार"
कन्हैया कुमार बोले, 'यमुना किनारे रहने वाली माताओं ने इस कन्हैया का जिस तरीके से अपने आंचल से पसीना पौछा है. जिस तरीके से यहां के बुजुर्गों ने दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. यहां के नौजवानों ने हाथ से हाथ मिलाकर कहा है कि भईया दिल्ली के मान सम्मान के लिए इस लड़ाई में हम आपके साथ लड़ेंगे. मैं यमुना किनारे रहने वाले अपने सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'
कन्हैया कुमार ने उनके रोड शो में आने वाले विधायक और पार्षदों का भी अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal से दिल्ली के LG ने की बातचीत, केजरीवाल पर दिया बड़ा बयान