'Rahul Gandhi जैसे अमेठी से भागे, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे' ये दावा किया है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. महाराष्ट्र के नांदेड में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी विपक्ष पर जमकर गरजे. PM मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए.
विपक्ष आपस में ही लड़ रहा- PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि, विपक्ष आपस में ही लड़ रहा है. जनता ने INDIA गठबंधन को नकार दिया है. ये हालत हो गई है कि INDIA गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहे. 4 जून के बाद ये एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे. 'INDI गठबंधन वाले लोग सनातन को गाली दे रहे. राम मंदिर में पूजा-अर्चना का मजाक उड़ा रहे हैं'
राहुल पर PM मोदी का हमला
वहीं, राहुल गांधी पर हमला करते हुए PM मोदी ने कहा, 'जैसे वे अमेठी से भागे, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे. क्योंकि शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है.'
कांग्रेस नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते- PM
कांग्रेस पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते. हमें 10 साल तो कांग्रेस के गड्ढे भरने में लग गए. ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं. इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं. हालात ये हैं कि INDI अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर इनके नेता प्रचार करने ही नहीं जा रहे.
कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा. क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है. जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi के दौरे का विरोध पड़ा महंगा, Bengaluru में हिरासत में लिए गए Congress के कई नेता