Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता और मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है. चुनाव प्रचार के दौरान मंडी के टकोली की एक रैली में उन्होने कहा कि जिन मंदिरों में कंगना गई है उसकी सफाई करवाना जरूरी है.
विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना रनौत दो नावों पर सवार हैं एक पैर जहां मुंबई में तो दूसरा पैर हिमाचल में फंसा रखा है. उन्होने कहा कि दो नावों में पैर रखने वाले कभी पार नहीं करते और उनकी नाव डूब जाती है. हिमाचल प्रदेश में 1 जून को वोटिंग होगी जबकि चुनाव नतीजे 4 जनवरी को आएंगे.