EXIT Polls ने देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने का अनुमान जताया है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कई ऐसी हॉट सीट्स भी हैं. जहां फाइट बड़ी दिलचस्प थी. इनमें से एक थी दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट. जहां बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के टिकट पर INDIA गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला है. हर किसी की जुबान पर यही चर्चा है कि ये सीट किसके खाते में जाएगी?
क्या कह रहे हैं EXIT Poll ?
इस बीच India Today-Axis My India के सर्वे में विपक्षी गठबंधन को झटका लगता नजर आ रहा है. इस चुनाव में टिकट बचाने वाले बीजेपी के एकमात्र सांसद मनोज तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हावी नजर आ रहे हैं. उनकी जीत के आसार प्रबल हैं. कुल सीटों की बात करें तो दिल्ली की 7 में से 6 सीटें बीजेपी जबकि 1 सीट इंडिया गठबंधन में जाने का अनुमान है.
ये भी देखें: Sanjay Singh Vs Giriraj Singh: EXIT Poll पर भिड़ गए दो 'सिंह' ; BJP दफ्तर में तैयार हुआ एग्जिट पोल ?