नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है... तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर वे झुनझुना बजा रहे हैं... दुनिया की कोई ताकत नहीं जो मनोज तिवारी को हराए.''
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के वार पर पलटवार करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "ये बात तो उनके(भाजपा) ऊपर भी लागू होती है... बहुत सारे लोग थे जो कांग्रेस पार्टी में हार गए थे और अब भाजपा में उनका रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया जा रहा है... वे(गिरीराज सिंह) किस मुंह से ये बात कह रहे हैं?... वे ऐसे ही भटकाने वाले बयान देंगे, इधर-उधर की बातें करेंगे लेकिन हम रोजी-रोटी, कपड़ा-मकान पर टिके रहेंगे.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे जिसमें गिरिराज सिंह ने बाजी मारी थी.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, चुनाव आयोग के अधिकारियों को आखिर क्या मिला?