Sudhanshu Trivedi on Arvind Kejriwal: 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने अपनी पहली चुनावी सभा में बीजेपी और पीएम मोदी पर सवाल की बौछार की. तो पलटवार करने में बीजेपी ने भी देरी नहीं की. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल पर कई हमले किए.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा 'केजरीवाल जेल रिटर्न क्लब का हिस्सा बन गए हैं. लालू यादव और जयललिता की तरह उनका भी जेल रिटर्न होगा. केजरीवाल जी जेल रिटर्न के एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं. ये वो क्लब है जिसमें 1997 में लालू प्रसाद यादव जी इसके सदस्य बने, 1996 में जयललिता जी इसकी मेंबर बनीं. 2006 में शिवू सोरेन जी जेल रिटर्न क्लब के सदस्य बने और मजे की बात ये है कि अब उस जेल रिटर्न क्लब के सदस्य बनने के बाद जो खुशी मना रहे हैं आम आदमी पार्टी के लोग तो मुझे लगता है कि अन्ना को अपना गुरू मानने के बाद लालू यादव को गुरू मान लिया है और उनका प्रभाव दिख रहा है.'
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव ये जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा... यही तानाशाही है.'
केजरीवाल बोले- अमित शाह को PM बनाना चाहते हैं मोदी
केजरीवाल ने कहा, 'अगला नंबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का है. चुनाव जीतने पर पीएम मोदी, यूपी का सीएम बदल देंगे. योगी की राजनीति को खत्म करने की साजिश हो रही है. ये वन नेशन-वन लीडर बनाना चाहते हैं. बीजेपी बताए उनका पीएम कौन होगा? क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं. तो बीजेपी बताए कि उनका अगला पीएम कौन होगा. मोदी जी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'Modi जीते तो अमित शाह को PM बनाएंगे, 2 महीने में योगी को निपटाएंगे', BJP पर Arvind Kejriwal का बड़ा हमला