देश में लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र नेता एक दूसरे को घेरने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे." दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई. उनका हटना अब लगभग तय है."
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal से पंगा केजरीवाल के 'राइट हैंड' Vibhav Kumar को पड़ा महंगा ! BJP हमलावर, जानें पूरा खेला
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम केजरीवाल पर करारा पलटवार करते हुए कहा है कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है.जेल में जाकर उन्हें ये लगता है कि अब जेल के बाहर कभी नहीं आना है.अब उन्हें मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है कि वे अपनी बात को मुझसे जोड़कर कह रहे हैं... जेल जाने का आपका अनुभव दिल्ली वासियों के लिए तो बड़ा सुखद है क्योंकि आपने हाथ में झाड़ू तो लिया लेकिन आपने अन्ना हजारे जी के सपने पर पानी फेरने का काम जरूर किया है.अन्ना हजारे ने जिस कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था, उस कांग्रेस को आपने गले का हार बनाकर आज जो पाप कर रहे हैं, अन्ना हजारे कभी आपको माफ नहीं कर सकते हैं... "