Lok Sabha Elections 2024: यूपी की चर्चित कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) को दिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं करण भूषण सिंह. जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
कौन है करण भूषण सिंह ?
- करण भूषण सिंह BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं.
- 13 दिसंबर 1990 को जन्में करण भूषण के एक बेटी और एक बेटा है.
- वो डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं.
- करण भूषण ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से BBA किया.
- करण भूषण ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से LLB भी किया.
- ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी किया है.
- वर्तमान में वो उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं.
- साथ ही सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं.
- करण भूषण सिंह का ये पहला लोकसभा चुनाव है.
- फरवरी, 2024 में करण भूषण को UP कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था.
- करण के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह बीजेपी के विधायक हैं.
- करण के पिता बृज भूषण सिंह 6 बार सांसद रहे चुके हैं
- करण के पिता 2 बार गोंडा, एक बार बहराइच और कैसरगंज से 3 बार सांसद रहे.
- बृज भूषण सिंह सपा की टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का Amethi से चुनाव लड़ना लगभग तय ! ऑनलाइन खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म