राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव ने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं....इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे... ये बाबसाहेब आंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है...जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी..देश की जनता माफ नहीं करेगी...ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना."
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने संविधान का भी मुद्दा उठाया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं...भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। इसका मतलब उनकी सहमति है, अगर सहमति नहीं है तो इन सभी प्रत्याशियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे...देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी..."
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर विपक्षी गठबंधन के लोग संविधान के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर चुके हैं. वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था, "अगर आंबेडकर खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को नहीं बदल सकते." बता दें कि हाल ही में हुई रामलीला मैदान की रैली में विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संविधान को खत्म करने की बात कही थी. इन्हीं आरोपों पर पीएम मोदी बोले, "कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है." पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया की कोई ताक़त देश में संविधान को समाप्त नहीं कर सकती और हम देश में संविधान को और मजबूत करेंगे." कांग्रेस के आरोपों पर उसे ही घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस संविधान को समाप्त करना चाहती और लोग INDIA गठबधन के झांसे में न आएं "
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, चुनाव आयोग के अधिकारियों को आखिर क्या मिला?