Lok Sabha Election: 'गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी', लालू प्रसाद यादव का बीजेपी पर निशाना

Updated : Apr 15, 2024 14:13
|
ANI

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव ने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं....इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे... ये बाबसाहेब आंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है...जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी..देश की जनता माफ नहीं करेगी...ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना."

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी किया वार

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने संविधान का भी मुद्दा उठाया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं...भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। इसका मतलब उनकी सहमति है, अगर सहमति नहीं है तो इन सभी प्रत्याशियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे...देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी..."

बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर विपक्षी गठबंधन के लोग संविधान के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर चुके हैं. वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था, "अगर आंबेडकर खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को नहीं बदल सकते." बता दें कि हाल ही में हुई रामलीला मैदान की रैली में विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संविधान को खत्म करने की बात कही थी. इन्हीं आरोपों पर पीएम मोदी बोले, "कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है." पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया की कोई ताक़त देश में संविधान को समाप्त नहीं कर सकती और हम देश में संविधान को और मजबूत करेंगे." कांग्रेस के आरोपों पर उसे ही घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस संविधान को समाप्त करना चाहती और लोग INDIA गठबधन के झांसे में न आएं "

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, चुनाव आयोग के अधिकारियों को आखिर क्या मिला?

Lalu Prasad Yadav

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा