Lalu Yadav On Modi Government: PM मोदी आज कल अपने भाषणों में लालू और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में पीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जोरदार पलटवार किया है.
उन्होंने लिखा कि, 'देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से ये सोच रही हैं:-
मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा.
मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.
मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा.
मोदी सरकार आया तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा.
मोदी सरकार आया तो नौजवान बिन रोज़गार मर जाएगा.
मोदी सरकार आया तो आम आदमी महंगाई से मर जाएगा.
मोदी सरकार आया तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे.
मोदी सरकार आया तो किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा.
मोदी सरकार आया तो इनके 𝟏𝟎 वर्षों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा.
मोदी सरकार आया तो 𝟏𝟎 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी.
इन सबके अलावा लालू यादव ने लिखा- 'ये चुनाव मरने का नहीं ज़िंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है.'
ये भी पढ़ें: Surat: हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी गिरफ्तार...ये बड़े नेता थे टारगेट पर