INDIA गठबंधन के नेता गुरुवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मिलकर memorandum सौंपेंगे. खबर है कि INDIA गठबंधन के नेता EC के सामने कथित तौर पर धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल का मुद्दा भी उठा सकते हैं. वहीं पूर्ण मतदान प्रतिशत के आंकड़े तत्काल जारी करने की मांग भी कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी विपक्षी दलों ने EC को लेटर लिखा था और पहले दो चरणों के मतदान के आंकड़ों को जारी करने में हुई कथित देरी पर चिंता व्यक्त की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने पहले और दूसरे चरण की वोटिंग पर्सटेंज पर सवाल उठाते हुए कहा था, "चुनाव के 11 दिन बाद मत प्रतिशत 60 से बढ़कर 66 फीसदी कैसे हो गया?...चुनाव आयोग को तस्वीर साफ करते हुए बताना चाहिए कि जो मतदान प्रतिशत वोटिंग वाले दिन फाइनल हो जाता है, वह मतदान के 11 दिनों के बाद कैसे बढ़ा."
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस के काफिले को किसने दिखाए काले झंडे?