Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता अमित शाह (Amit Shah) ने गांधीनगर (Gandhi Nagar) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) भी मौजूद रहे.
'पीएम मोदी मेरे वोटर, यह मेरे लिए सम्मान की बात'
नामांकन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं."
अमित शाह ने आगे कहा, "मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं. इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है."