Manipur Repolling: भीड़ की हिंसा, गोलीबारी और EVM में तोड़फोड़ जैसी ख़बरें सामने आने के बाद मणिपुर इनर में 11 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि यहां 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग होगी.
जिन पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव का फैसला लिया गया है उनमें-
इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज भी जारी की है.
हिंसा और बर्बरता की शिकायतें मिलीं
इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बताए गए कारणों से इन स्टेशनों पर मतदान के नतीजे सुनिश्चित नहीं किए जा सके. मणिपुर में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, रामानंद नोंगमीकापम ने कहा कि उनके ऑफिस को विभिन्न राजनीतिक दलों से कई शिकायतें मिलीं, जिनमें आंतरिक मणिपुर के लिए 36 और बाहरी मणिपुर के लिए 11 शिकायतें शामिल थीं, सभी में फिर से मतदान कराए जाने की मांग की गई थी. तीन उम्मीदवारों ने भी हिंसा, बर्बरता और कथित कदाचार का हवाला देते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई.
उन्होंने कहा कि CEO का कार्यालय संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की शिकायतों की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करने के लिए समीक्षा की जाएगी.
कांग्रेस ने भी उठाई थी मांग
बता दें कि मणिपुर में चुनाव के दौरान गोलीबारी, कुछ मतदान केंद्रों पर EVM को नुकसान पहुंचाने और बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे थे. इसके बाद कांग्रेस की ओर दोबारा मतदान की मांग की गई थी. इन घटनाओं की वजह से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पहले ही छह पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा मतदान के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी और दोबारा मतदान की अपील की थी.
19 अप्रैल को 68% से ज्यादा वोटिंग
मणिपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ और इनर और आउटर मणिपुर में 68 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है और इनर मणिपुर के 36 और आउटर मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान की मांग की है.
मेघचंद्र थौबल जिले की वांगखेम विधानसभा सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं. उन्होंने आगे कहा, "एजेंट मतदान केंद्रों के अंदर नहीं बैठ सकते हैं और जो मतदाता कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैं, वे अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं कर सकते हैं." मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के विधानसभा क्षेत्र हिंगांग में पड़ने वाले तीन मतदान केंद्रों पर भी दोबारा मतदान की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की तबीयत खराब, INDIA गठबंधन की रैली में शामिल होने नहीं जाएंगे Ranchi