Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों की पहली सूची 26 मार्च को औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी। संजय राउत ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की पहली सूची में 16 नाम शामिल होंगे
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि अमोल किरीटकर (मुंबई उत्तर-पश्चिम), चंद्रहार पाटिल (सांगली) और अनंत गेटे (रायगढ़) से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं
इससे पहले राहुल शेवाले ने कहा, ‘‘शिवसेना उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में आ जाएगी।’’
मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से दो बार के सांसद और एकनाथ शिंदे के विश्वासपात्र शेवाले के उसी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनने की संभावना है.