Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक में पीएम पद को लेकर चेहरा नहीं होने पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि " इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं, यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं.’
पीएम के बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा?
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "हमने शुरूआत में कह दिया था कि अभी नया रिश्ता बना है। हमारे नेता बैठकर तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। कितने दिन के लिए प्रधानमंत्री बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में क्यों टिप्पणी कर रहे हैं। वे अपने बारे में बताएं कि वे कितने दिन रहेंगे, कितने दिन रह सकते हैं या रहना चाहते हैं।"