Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 फरवरी को वोटिंग हुई. इस चरण में छह राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. .इसके साथ ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी मतदान हुए. छठे चरण में 59.07% मतदान की खबर है. सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जहां शाम 6 बजे तक 78.18 फीसदी वोटिंग की खबर है वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू कश्मीर में हुई जहां 52.28 फीसदी मतदान हुआ इसके अलावा बिहार में 53.30%, यूपी में 54.03%, दिल्ली में 54.48%, हरियाणा में 58.37%, ओडिशा में 60.07% और झारखंड में 62.87% वोटिंग हुई है
पीएम मोदी ने मतदान संपन्न होने के बाद एक्स पर पोस्ट किया है कि " मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के इस चरण में मतदान किया है. एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं. लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि भारतीय गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है".