लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही वोटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है और पोलिंग सेंटर्स के बाहर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत अन्य दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.
वोटिंग से पहले मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों ने EVM चेकिंग समेत अन्य तैयारियों को पूरा किया. वोटिंग को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
Lok Sabha Elections का पांचवां चरण कई मायनों में खास है. सबसे पहली बात तो ये कि इस चरण में सबसे कम 49 सीटों पर वोटिंग है. दूसरी खास बात ये कि इस चरण में राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, चिराग पासवान जैसे दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. तीसरी खास बात ये कि पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर चुनाव है, इनमें से 40 से ज्यादा सीटें NDA के पास हैं.
For Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: मुंबई में स्टार्स ने किया वोट, बंगाल में मतदान को लेकर उत्साह
तो आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कौन सी VIP सीट्स हैं ? और कौन से VIP कैंडिडेट्स हैं जिनकी किस्मत दांव पर लगी है.
लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला मौजूदा सपा विधायक (लखनऊ मध्य से) रविदास मेहरोत्रा से है.
रायबरेली सीट पर पहली बार कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी उतरे हैं. राहुल के सामने यहां बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि यहां पर 2004 से उनकी मां सोनिया गांधी का दबदबा था.
वहीं अमेठी में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी को हराया था, दूसरी बार जीत दर्ज करने का दावा कर रही हैं. वहीं गांधी परिवार के सहयोगी केएल शर्मा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.
एलजेपी (रामविलास) पार्टी के नेता चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. यहां उनका मुकाबला RJD के शिवचंद्र राम से होगा.
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार के सारण से चुनावी मैदान में उतरी हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सीनियर लीडर राजीव प्रताप रूडी से होगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा.
यूपी के फतेहपुर से बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति को उम्मीदवार बनाया है. फतेहपुर सीट से बीजेपी की हैट्रिक को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को चुनावी मैदान में उतारा है.
पांचवें चरण के कौन से VIP कैंडिडेट्स अपनी साख बचा पाते हैं. ये 4 जून की जादुई तारीख को ही पता चल पाएगा.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी, देखें Video