लोकसभा चुनाव के लिए 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान की खबर है. यूपी में लगभग 11 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में 10 और मध्य प्रदेश में करीब 15 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
हालांकि महाराष्ट्र में सबसे कम 6 फीसदी वोटिंग की खबर है. तेलंगाना 9.5 फीसदी वोटिंग देखने को मिली है. झारखंड में 12, जम्मू-कश्मीर में 5 आंध्र प्रदेश में 9 और बंगाल में 15 फीसदी मतदान हो चुका है.
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए देशभर में 10 राज्यों की 96 लोकसभा की 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इस दौरान कुल 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Lok Sabha Election Live Updates: Election 2024 Phase 4 Voting LIVE: मतदान के बीच पीएम मोदी ने पटना के गुरुद्वारे में की लंगर सेवा