Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बीएसपी छोड़कर आरएलडी का हाथ थाम लिया है.
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी की मौजूदगी में उन्होने पार्टी की सदस्यता ली. दरअसल बीएसपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में मलूक नागर का टिकट काटकर बिजनौर से चौधरी बिजेन्द्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था.
मलूक नागर को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का काफी करीबी माना जाता था यही वजह थी कि 2009 और 2014 में चुनाव हारने के बाद भी उन्हें बिजनौर सीट से लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव मैदान में उतारा गया था और उन्हें जीत मिली क्योंकि उस वक्त बीएसपी और एसपी मिलकर चुनाव लड़ रहे थे.
मलूक नागर को सबसे अमीर सांसदों में गिना जाता है.