JDU सांसद राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, "लालू जी को दिन में सपने देखने की आदत है। वे 20 साल से इतज़ार कर रहे हैं कि सिक्का कैसे गिरे लेकिन सिक्का गिर नहीं पा रहा। बिहार में कहीं कोई लड़ाई नहीं है, बिहार के लोग लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के 15 वर्ष का शाषण देख चुके हैं जहां दहशत के कारण लोग घर से नहीं निकलते थे। आज लोग किसी भी समय बाहर निकलने में डरते नहीं है। कानून का राज स्थापित किया गया।"
वहीं पांचवें चरण के मतदान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन अगली सरकार बनाने जा रही है. उन्होने कहा कि, "हम लोग जीत गए। हम लोग 300 पार हो चुके हैं।"
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा, "किसी को भविष्यवाणी करने से कोई रोका है....बिहार में वह(अमित शाह) जो बोलते हैं उसका उल्टा होता है, अच्छा है अमित शाह जी आप ऐसे ही कहते रहिए ताकि उल्टा होता रहे."